ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसंविदा कोचों के रिफ्रेशर कोर्स में नहीं पहुंचे कोच

संविदा कोचों के रिफ्रेशर कोर्स में नहीं पहुंचे कोच

खेल विभाग के प्रशिक्षण शिविरों में नियुक्त कोचों के लिए आयोजित रिफ्रेशर कोर्स महज औपचारिकता भर रह...

संविदा कोचों के रिफ्रेशर कोर्स में नहीं पहुंचे कोच
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 15 Jun 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

खेल विभाग के प्रशिक्षण शिविरों में नियुक्त कोचों के लिए आयोजित रिफ्रेशर कोर्स महज औपचारिकता भर रह गया। दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सिर्फ आठ कोच ही पहुंच सके।

गैर एनआईएस कोचों को प्रशिक्षण की तकनीकि और खिलाड़ियों से समन्वय स्थापित करने के तरीके सिखाने के लिए खेल विभाग ने रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया। दो दिवसीय कोर्स में एनएसआई डिप्लोमाधारी कोचों ने गैर एनआईएस कोचों को प्रशिक्षण दिया। मगर नैनीताल जिले में यह रिफ्रेशर कोर्स महज औपचारिकता भर रह गया। गुरुवार को कोर्स का समापन हुआ। मगर कोर्स के दूसरे दिन महज आठ कोच ही नजर आए। इसमें छह एनआईएस कोच थे, जबकि गैर एनआईएस कोचों की संख्या मात्र 2 थी। जबकि नैनीताल जिले में खेल विभाग के 15 प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। इसमें 5 खेल प्रशिक्षण शिविरों में गैर एनआईएस कोच नियुक्त हैं। गुरुवार को कोर्स के समापन के दौरान एनआईएस क्रिकेट को संजीव पंत, बॉक्सिंग कोच डीडी भट्ट, हॉकी कोच किशोर सिंह बाफिला, फुटबाल कोच सुनील सिंह, तैराकी कोच पूनम सिरौला, बास्केटबाल कोच प्रदीप सिंह के साथ ही गैर एनआईएस कोच बॉक्सिंग की बिमला रावत और टेबल टेलिस के पीयूष कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें