Christmas Charity Drive and Sweet Activities at KVMS and Anurag Academy चैरिटी ड्राइव का आयोजन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsChristmas Charity Drive and Sweet Activities at KVMS and Anurag Academy

चैरिटी ड्राइव का आयोजन

हल्द्वानी। क्रिसमस के अवसर पर केवीएम स्कूल लामाचौड़ चैरिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 27 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
चैरिटी ड्राइव का आयोजन

हल्द्वानी। क्रिसमस के अवसर पर केवीएम स्कूल लामाचौड़ में चेरिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया। बच्चों को सामाजिक हितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाया गया। प्रधानाचार्य सीके अमोला ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में संवेदनशीलता एवं उदारता की कमी देखी जा रही है। यह ठीक नहीं है। बच्चों को सभी गतिविधियों में सक्रिय होना पड़ेगा। बच्चों ने स्कूल में व्यंजन बनाए

हल्द्वानी। पीलीकोठी नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में स्वीट एंडिंग, स्वीटर बिगनिंग नाम से बच्चों ने विभिन्न व्यंजन तथा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर सबका मन मोह लिया। इस एक्टिविटी में बच्चों ने अपने माता-पिता के लिए नव वर्ष के कार्ड बनाए तथा बिस्किट कैनेपीज बनाकर उनका आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रकृति माथुर,भावना जोशी, मधुबाला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।