बाल मित्र थाने में बच्चों को मिलेगा बेहतर माहौल
फोटो- कोतवाली के पास बना बाल मित्र पुलिस थाना - कोतवाली के पास जल्द

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता
हल्द्वानी कोतवाली के पास इसी माह बाल मित्र पुलिस थाना खुलने जा रहा है। इस थाने में बाल आयोग के सदस्य और बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे जो बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश करेंगे। थानों में आने वाले बच्चों को यहां घर जैसा माहौल मिलेगा। अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले बच्चों की बिना किसी भय के प्यार से काउंसलिंग की जाएगी।
सीओ शांतनु पाराशर ने कहा कि बरसात के चलते बाल मित्र थाने का कुछ काम अटक गया था। अब अधिकतर पूरा हो चुका है। अगस्त अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। जिले में यह पहला बाल मित्र पुलिस थाना होगा, जहां बच्चों की काउंसलिंग बेहतर तरीके से की जाएगी। किसी भी अपराध में यदि बच्चों का नाम आता है तो वे बिना भय के यहां आ सकेंगे। इसके अलावा अपराध में पकड़ी गई किसी महिला के साथ यदि कोई छोटा बच्चा होता है तो उनके लिए यहां खेलने-कूदने के इंतजाम किए जाएंगे। बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए थाने की दीवारों पर कार्टून और परिसर में खेल के सामान भी रखे जाएंगे। सीओ ने बताया कि बाल अपराध से संबंधित सूचना हेल्पलाइन नम्बर 18001236236, 1098 और 112 के अलावा एसएचओ के मोबाइल नम्बर 9411112877 में दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।