ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में किया नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में किया नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन

शनिवार को भवाली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह्र रावत ने घोड़ाखाल स्कूल में नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करने...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में किया नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 08 Jul 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को भवाली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह्र रावत ने घोड़ाखाल स्कूल में नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करने के प्रयास में लगी हुई है। घोड़ाखाल स्कूल में खेल मैदान बनने से यहां खेल प्रतिभाओं को विकसित होने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री रावत सबसे पहले सैनिक स्कूल के हैलीपैड पर उतरे । जहां स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन रोहित द्विवेदी,जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी उपप्रधानाचार्य अरुणिमा राजा समेत तमाम प्रशानिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीधे घोड़ाखाल मंदिर पहुंचकर गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल में 2.27 करोड़ की लागत से बनें जैमल सिंह स्टेडियम का उदघाट्न किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्कूल के छात्रों को देश का भविष्य बताया। उन्होंने बेहतर अनुशासन के लिए छात्रों की सराहना की। साथ ही छात्रों से हनुमान भगवान की तरह लक्ष्य की प्राप्ति तक लगातार मेहनत करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने भवाली में रूककर आपदा में डही दिवार का निरीक्षण भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें