भूतपूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी को याद किया
भाजपा के सम्भाग कार्यालय में बुधवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी

हल्द्वानी। वरिष्ठ संवाददाता भाजपा के सम्भाग कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप रैक्वाल ने की। यहां कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, उपाध्यक्ष दिनेश खुल्वे, हरिमोहन अरोड़ा, मंत्री विनित अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय मनराल, मंडल महामंत्री मधुकर क्षोत्रीय, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, पूनम जोशी, शान्ति भट्ट, राशि जैन, संजय त्यागी, हिमांशु जोशी, अनुपम, भुवनेश, विराट, योगेश बहुगुणा, योगी, डॉ. गीता मिश्रा, मनीष पंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।