कॅरियर गाइडेंस और काउंसलिंग कैंप का आयोजन
हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए एक कॅरियर गाइडेंस और काउंसलिंग कैम्प आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा कांडपाल ने किशोरावस्था की समस्याओं और...

हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए रविवार को कॅरियर गाइडेंस और काउंसलिंग का कैम्प का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सविता श्रीवास्तव के में एमबीपीजी कॉलेज की बीएड संकाय की प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा कांडपाल ने किशोरावस्था की समस्याओं, तनाव प्रबंधन और लक्ष्य प्राप्ति के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के सवालों का भी समाधान किया। दूसरे सत्र में एडवोकेट अंजू कठायत (विशेषज्ञ, परिवार और बाल विकास) ने महिला और बाल सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। हस्तशिल्प प्रशिक्षक दीपा पुनेरा ने कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। यहां कैम्प प्रभारी शिक्षिकाओं डॉ. यास्मीन शबाना, मोनिका चौधरी, रचना बर्गली, लक्ष्मी पांगी आदि रहे। संचालन डॉ. यास्मीन शबाना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।