सूखीढांग के पास कार खाई में गिरी, एक की मौत
टनकपुर में सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायल बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आने से दुर्घटना का अंदेशा...

टनकपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग में सूखीढांग के पास सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का उप जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कार सवार युवक बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्षा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार संख्या यूपी 25 डीई 1485 अनियंत्रित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर टनकपुर से पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दुर्घटना में घायल चार लोगों को खाई से निकाल कर 108 के जरिए उप जिला अस्पताल टनकपुर में भर्ती कराया। डॉ. आफताब अंसारी और डॉ प्रभा जोशी ने 27 वर्षीय मनोज पुत्र तेजपाल को मृत घोषित किया। तीन अन्य घायल अर्पित गंगवार (27), जोगेंद्र राजपूत (27) और अमन यादव (26) सभी निवासी इज्जतनगर, बरेली का उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कार में सवार सभी लोग पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।