दोस्त निकला दगाबाज देखरेख के लिए दिया मकान बेचा
हल्द्वानी में एक व्यापारी ने 20 साल पहले व्यापार डूबने पर शहर छोड़ा और अपना घर दोस्त को सौंप दिया। जब व्यापारी लौटा, तो पाया कि उसका घर किसी और के पास है। पता चला कि दोस्त ने घर बेच दिया। न्यायालय के...

हल्द्वानी। 20 साल पहले व्यापार डूबने पर एक व्यापारी ने परिवार समेत शहर छोड़ दिया और जाते समय वह अपना घर दोस्त को दे दिया। जब व्यापारी लौट तो उसने देखा कि उसके मकान में कोई और रह रहा है। पता किया तो जानकारी मिली कि दोस्त ने मकान दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने साथी के मुकदमा दर्ज कर दिया है। सासनी हाथरस यूपी निवासी राम निवास ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शिकायत दी। उसने मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी निवासी विजय पाठक, विजय की मां राजेश्वरी पाठक, तल्ली बमौरी निशांत विहार निवासी राज बहादुर पर मकान बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने जुलाई 2024 हल्द्वानी पुलिस को तहरीर और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।