Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBusinessman Returns After 20 Years to Find Home Sold by Friend

दोस्त निकला दगाबाज देखरेख के लिए दिया मकान बेचा

हल्द्वानी में एक व्यापारी ने 20 साल पहले व्यापार डूबने पर शहर छोड़ा और अपना घर दोस्त को सौंप दिया। जब व्यापारी लौटा, तो पाया कि उसका घर किसी और के पास है। पता चला कि दोस्त ने घर बेच दिया। न्यायालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त निकला दगाबाज देखरेख के लिए दिया मकान बेचा

हल्द्वानी। 20 साल पहले व्यापार डूबने पर एक व्यापारी ने परिवार समेत शहर छोड़ दिया और जाते समय वह अपना घर दोस्त को दे दिया। जब व्यापारी लौट तो उसने देखा कि उसके मकान में कोई और रह रहा है। पता किया तो जानकारी मिली कि दोस्त ने मकान दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने साथी के मुकदमा दर्ज कर दिया है। सासनी हाथरस यूपी निवासी राम निवास ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शिकायत दी। उसने मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी निवासी विजय पाठक, विजय की मां राजेश्वरी पाठक, तल्ली बमौरी निशांत विहार निवासी राज बहादुर पर मकान बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने जुलाई 2024 हल्द्वानी पुलिस को तहरीर और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें