ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीचालक-परिचालक के कारण नहीं जा सकी बसें

चालक-परिचालक के कारण नहीं जा सकी बसें

चालक और परिचालकों की कमी के कारण सोमवार को दिल्ली, बरेली आदि शहरों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 15 से अधिक बसें नहीं जा सकीं। इस कारण निगम की आय भी प्रभावित हुई है। सोमवार से रोडवेज कर्मचारी...

चालक-परिचालक के कारण नहीं जा सकी बसें
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 18 Jul 2017 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चालक और परिचालकों की कमी के कारण सोमवार को दिल्ली, बरेली आदि शहरों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 15 से अधिक बसें नहीं जा सकीं। इस कारण निगम की आय भी प्रभावित हुई है। सोमवार से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है। इसका असर बसों के संचालन पर भी दिखाई देने लगा है। सोमवार को हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की 15 से अधिक बसें डिपो से बाहर नहीं निकल सकीं। नियत समय पर बसों के नहीं आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को दिल्ली के लिए करीब 9, बरेली के लिए 2 बसें नहीं जा सकीं। वहीं जौरासी, टनकपुर, नैनीताल आदि के लिए भी बसें नहीं चल सकीं। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी राजेंद्र आर्य ने बताया कि सुबह के समय चालक-परिचालकों के अभाव में कुछ बसें नहीं जा सकीं थी। वहीं परिषद के धरने के कारण भी बस संचालन पर असर पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें