ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीओखलकांडा में बीएसएनएल अधिकारियों के टावर निर्माण के दावे झूठे

ओखलकांडा में बीएसएनएल अधिकारियों के टावर निर्माण के दावे झूठे

बीएसएनएल मोबाइल टावर परियोजना में कार्यरत अधिकारियों के सोमवार बीते दिन प्रदर्शन कर ओखलकांडा क्षेत्र में बीएसएनएल टावर के कार्य प्रगति पर चलने वाली बात को विधायक राम सिंह कैड़ा सहित क्षेत्रवासियों ने...

ओखलकांडा में बीएसएनएल अधिकारियों के टावर निर्माण के दावे झूठे
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 25 Sep 2018 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सहित क्षेत्रवासियों ने बीएसएनएल महाप्रबंधक पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ओखलकांडा स्थित ल्वाड-डोबा गांव में अबतक बीएसएनएल टावर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा है कि निगम के अधिकारियों ने दो महीने में टावर का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 5 माह का समय बीत जाने के बावजूद गांव में अब तक टावर निर्माण में एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। जबकि बीएसएनएल के कर्मचारी व महाप्रबंधक गांव में काम चलने की बात कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान केडी रुवाली, कुंदन चिलवाल, रघुवीर सिंह मटियाली, पूरन रूवाली, तेज सिंह चिलवाल, अंजू देवी ग्राम, लक्ष्मण सिंह गौनिया, प्रदीप सिंह मटियाली, ईश्वर सिंह मटियाली, डूंगर सिंह, मदन सिंह गौनिया, गिरधर सिंह गौनिया, गंगा सिंह, नारायण दत्त, नित्यानन्द रुवाली, निलाधर रुवाली आदि ने बीएएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के झूठे बयान पर रोष व्यक्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें