नई पेंशन स्कीम पर विरोध जताते हुए शुक्रवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने नए साल का पहला दिन काले दिवस के रूप में मनाया। कर्मचारियों ने काले फीते और काल मास्क पहन कर एनपीएस का विरोध और पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की। कर्मचारी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने नई पेंशन स्कीम लाकर कर्मचारियों से मजाक किया है। कहा कि इसमें कर्मचारियों का कोई फायदा नहीं है। पुरानी पेंशन स्कीम में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ इसमें नहीं मिल रहा है। कहा कि कर्मचारी विरोधी ये नीति वापस लेनी ही होगी। कहा कि आने वाले दिनों में एनपीएस के विरोध में आंदोलन को तेज किया जाएगा। कर्मचारी नेता शीतल साह ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी विरोधी नीति है। सरकार को इसे हर हाल में वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना होगा। उन्होंने सभी संगठनों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक मंच पर आने की अपील की। कहा कि संयुक्त रूप से इस लड़ाई को लड़ने से ही विजय मिलेगी। प्रशांत पंत, सुभाष जोशी, अंकित बोरा, हिमांशु कांडपाल, पीएस मेहता समेत अन्य कर्मचारी अपने दफ्तरों एनपीएस के विरोध में रहे।
अगली स्टोरी