Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBJP Delegation Raises Local Issues with MP Bhatt in Kaladhungi

कोटाबाग क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष उठाया

भाजपा नेता विपिन कांडपाल और मयंक अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सांसद के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं उठाने गया। उन्होंने कोटाबाग ब्लॉक के गैबुआ क्षेत्र में सिंचाई नहरों, सड़कों और सौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 31 Aug 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
कोटाबाग क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष उठाया

कालाढूंगी। भाजपा नेता विपिन कांडपाल और मयंक अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष उठाया। ज्ञापन देकर कोटाबाग ब्लॉक के गैबुआ क्षेत्र की समस्याएं रखीं। कहा कि सिंचाई नहरों की हालत ठीक नहीं है। सौर ऊर्जा लाइटों और सड़कों की हालत खराब है। इससे किसानों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किशनपुर डोलियां, पदमपुर, किशनपुर कोटली, मदनपुर गैंबुआ, पदमपुर डोलियां, खेमपुर गैबुआ आदि क्षेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है। सांसद भट्ट ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस दौरान तारा चंद पांडे, विपिन कांडपाल, मनीष आर्य, गीता तिवारी, सभासद प्रकाश पटवाल, धर्मदास सती, शोभा कांडपाल शामिल रहे।