कोटाबाग क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष उठाया
भाजपा नेता विपिन कांडपाल और मयंक अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सांसद के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं उठाने गया। उन्होंने कोटाबाग ब्लॉक के गैबुआ क्षेत्र में सिंचाई नहरों, सड़कों और सौर...

कालाढूंगी। भाजपा नेता विपिन कांडपाल और मयंक अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष उठाया। ज्ञापन देकर कोटाबाग ब्लॉक के गैबुआ क्षेत्र की समस्याएं रखीं। कहा कि सिंचाई नहरों की हालत ठीक नहीं है। सौर ऊर्जा लाइटों और सड़कों की हालत खराब है। इससे किसानों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किशनपुर डोलियां, पदमपुर, किशनपुर कोटली, मदनपुर गैंबुआ, पदमपुर डोलियां, खेमपुर गैबुआ आदि क्षेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है। सांसद भट्ट ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस दौरान तारा चंद पांडे, विपिन कांडपाल, मनीष आर्य, गीता तिवारी, सभासद प्रकाश पटवाल, धर्मदास सती, शोभा कांडपाल शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




