Bhuvan Chandra Pandey Joins Congress After Voluntary Retirement in Ramnagar रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBhuvan Chandra Pandey Joins Congress After Voluntary Retirement in Ramnagar

रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल

रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल रामनगर रणजीत के करीबी भुवन

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 25 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल  रामनगर रणजीत के करीबी भुवन चंद्र पांडे कांग्रेस में हुए शामिल

रामनगर, संवाददाता। नगर पालिका में कार्यरत भुवन चंद्र पांडे ने बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं, चुनाव से पहले नए चेहरे की एंट्री से कांग्रेस में घमासान की आशंका है। हालांकि पांडे का निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हाजी अकरम समेत अन्य दावदोरों ने स्वागत किया है। पांडे पूर्व विधायक रणजीत रावत के करीबी हैं। रानीखेत रोड स्थित कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, जसपुर से कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल के समक्ष उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेसियों ने भुवन पांडे का स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही। कहा कि उन्होंने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। यदि पार्टी ने मौका दिया तो निश्चित तौर पर वह पूरी मेहनत और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भुवन चंद्र पांडे के समर्थकों के साथ शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कहा कि अभी किसको टिकट मिलेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, पार्टी हाई कमान शीघ्र ही इस पर निर्णय लेगा। इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, डॉ. जफर सैफी, अनिल अग्रवाल, जावेद खान, महेंद्र प्रताप बिष्ट, विनय पड़लिया, हरिप्रिया सती, देवेंद्र चंदोला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।