ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबेस अस्पताल को हर हाल में मरीज को रैबीज का टीका लगाना होगा

बेस अस्पताल को हर हाल में मरीज को रैबीज का टीका लगाना होगा

सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने गुरुवार को बेस अस्पताल में छापेमारी की तो रैबीज की वैक्सीन निकल आई। जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचने वाले हर मरीज को टीका लगाने की बात कही। बतों कि बीते कई दिनों से केवल...

बेस अस्पताल को हर हाल में मरीज को रैबीज का टीका लगाना होगा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 09 Jun 2017 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने गुरुवार को बेस अस्पताल में छापेमारी की तो रैबीज की वैक्सीन निकल आई। जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचने वाले हर मरीज को टीका लगाने की बात कही। बतों कि बीते कई दिनों से केवल बीपीएल कोटे के लिए टीका उपलब्ध होने की बात कहकर कई मरीजों को लौटाया जा रहा था। स्थानीय निवासी जितेंद्र सागर बुधवार को पुत्र साहिल (13) को रैबीज का टीका लगवाने बेस अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां स्टाफ कर्मचारियों ने उन्हें निजी स्तर पर वैक्सीन खरीदकर लाने के लिए कहा। तर्क दिया कि अस्पताल में वैक्सीन कम होने के कारण बीपीएल श्रेणी के मरीजों को ही सरकारी कोटे से रैबीज का टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में मरीज को निराश ही घर लौटना पड़ा। गुरुवार सुबह जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्र और एसडीएम एपी वाजपेयी को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने चिकित्सा स्टाफ से वैक्सीन का ब्यौरा मांगा तो उन्हें बताया गया कि अप्रैल माह में निदेशालय से 1000 हजार रैबीज वैक्सीन की मांग की गई थी, जबकि महज 40 ही दी गई। अब अस्पताल प्रबंधन के पास 10 ही वैक्सीन बची हैं। इसके चलते केवल बीपीएल श्रेणी के मरीजों को ही टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा एंटी स्नेक वैनम के 30 वैक्सीन ही पाए गए, जो नाकाफी हैं। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को हर हाल में मरीजों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्थानीय स्तर पर भी वैक्सीन का इंतजाम करने के लिए कहा है। सीएमएस डॉ.एसबी ओली ने अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें