हल्द्वानी बेस अस्पताल को पांच विशेषज्ञ डॉक्टर मिले
हड्डी, फीजिशियन और ईएनटी स्पेशलिस्ट आयेंगे तबादले के बाद हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी बेस अस्पताल
-तबादलों के बाद हड्डी, नेत्र रोग, फिजिशियन और ईएनटी स्पेशलिस्ट की तैनाती -नए विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से ओपीडी में मरीजों को मिलेगा फायदा
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बेस अस्पताल को पांच और डॉक्टर मिल गए हैं। बीते शुक्रवार को हुए तबादलों के बाद यहां पर हड्डी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ईएनटी और रेडियोलॉजिस्ट तैनाती लेंगे। इससे बेस अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को फायदा मिलेगा।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि चम्पावत से हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉ.पीएस खोलिया, पिथौरागढ़ से फिजिशियन डॉ. एसएस कुंवर, पिथौरागढ़ से नेत्र रोग सर्जन डॉ. कैलाश सिंह बृजवाल, अल्मोड़ा से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुसुमलता, पिथौरागढ़ से नाक-कान-गला रोग (ईएनटी) विशेषज्ञ डॉ. कविता लोहनी का तबादला हल्द्वानी बेस अस्पताल किया गया है। वहीं बेस अस्पताल से नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. कल्पना का तबादला बागेश्वर किया गया है। पीएमएस ने बताया कि नए डॉक्टरों के ज्वाइन करने से ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।
एसटीएच में प्रवेश को शुरू होगा पास सिस्टम
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के बाद डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती की जा रही है। अब यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों के पास जारी किए जाएंगे। बिना पास के वार्ड में जाने की इजाजत नहीं होगी। सोमवार परीक्षण के तौर पर आधे दिन इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे नियमित किया जाएगा। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.जीएस तितियाल ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। तीमारदारों को जारी पास में मरीज के बारे में पूरी जानकारी दर्ज होगी।
एसटीएच में 50 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
हल्द्वानी। एसटीएच में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया गया है। एमएस ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों से जानकारी ली गई है कि उनके विभाग में किस जगह सीसीटीवी की आवश्यकता है, इसकी पड़ताल करके जानकारी दें। इन चिह्नित स्थानों पर ही ये कैमरे लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।