ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसरकारी स्कूलों में बच्चों की कमी चिंताजनक : शिक्षा मंत्री

सरकारी स्कूलों में बच्चों की कमी चिंताजनक : शिक्षा मंत्री

जीजीआईसी में गुरुवार को शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी एवं दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने संयुक्त...

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी।
1/ 2दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।
2/ 2कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।
हमारे संवाददाता,बाजपुर (ऊधमसिंह नगर)। Thu, 17 Jan 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जीजीआईसी में गुरुवार को शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी एवं दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि वह आगामी चुनाव जीतेंगे या नहीं यह उन्हें नहीं मालूम है, लेकिन उन्हें इतना पता है कि वह शिक्षा व्यवस्था को सही करवाने का प्रयास कर रहे हैं। पांडेय ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रतिशत में कमी को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल के भीतर आरटीई पुस्तकें लागू की गईं। इस वजह से पूरे प्रदेश में गरीब और अमीर के बच्चे एक ही किताब से पढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों से कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में वह अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं और वह उम्मीद करते हैं कि अधिकारी व शिक्षक भी अपने पेशे में पूरी ईमानदारी बरतें। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि देश की आजादी में युवाओं की भूमिका सक्रिय रही थी। युवा ही देश के कर्णधार हैं। ऐसे में आप लोगों को अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचानकर उसको आगे लाना होगा। दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने शिक्षा एवं खेल के महत्व को समझाया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों, मेधावी बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, बीईओ हवलदार प्रसाद, उपखंड शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट, इंदिरा पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष योगराज पासी, वीरेंद्र शर्मा, डॉ.पी कौर, मेजर सिंह संधू, मंजीत सिंह राजू, राजेश सिंघल, पवन राणा, खीम सिंह दानू, इमरान खान, हरीश चौहान आदि रहे।

मिस्टर उत्तराखंड व शिक्षक सम्मानित
हाल ही में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर उत्तराखंड का खिताब अपने नाम करने वाले बाजपुर निवासी वीरेंद्र चौधरी बंटी, प्रमुख महिला चिकित्सक डॉ.पी कौर, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक धर्मेंद्र बसेड़ा समेत अन्य लोगों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें