ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीआयुष्मान पंजीकरण कराने पहुंचे लोग खाली हाथ वापस लौटे

आयुष्मान पंजीकरण कराने पहुंचे लोग खाली हाथ वापस लौटे

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियां धरातल पर गायब हैं। पहले दिन स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण की कोई व्यवस्था अभी नहीं है। हल्द्वानी बेस अस्पताल में पंजीकरण कराने पहुंचे...

आयुष्मान पंजीकरण कराने पहुंचे लोग खाली हाथ वापस लौटे
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 24 Sep 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियां धरातल पर गायब हैं। पहले दिन स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है। हल्द्वानी बेस अस्पताल में पंजीकरण कराने पहुंचे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में योजना में पंजीकरण कराने की कोई व्यवस्था नहीं की है। दावा किया कि जिले में पहले दिन मात्र 79 लोग ही इस योजना का हिस्सा बनने में सफल रहे। आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पहले दिन ही ठप हो गई। इससे पंजीकरण कराने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एसबी ओली के अनुसार अस्पताल में आयुष्मान मित्र नियुक्त नहीं किये गए हैं। इससे अस्पताल के स्टाफ को ही काम कराना पड़ रहा है। स्टाफ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के मरीजों को देख रहा है। इसमें ही काफी काम है, जबकि आयुष्मान मित्र योजना के तहत अस्पताल में पंजीकरण कराने को नया स्टाफ नहीं मिला है। अस्पताल में पंजीकरण कराने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें