ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया

कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया

बाल विकास परियोजना हल्द्वानी की ओर से गुरुवार को रानीबाग काठगोदाम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रेनू मर्तोलिया और एसडीएम एपी वाजपेयी ने...

कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 20 Sep 2018 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

विमर्श संस्था की बबली वर्मा ने महिलाओं को बताया कि कैसे वह बच्चे का बेहतर लालन पालन करें। पौष्टिक पकवान बनाकर दिखाए और लघु फिल्मों के माध्यम से भी जागरूक किया गया। डॉ. रेनू मर्तोलिया ने बताया कि पूरे शहर में व्यापक स्तर पर अभियान जारी है। अंत में सभी ने कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया। वहीं बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण की ओर से ऊंचापुल स्थित लाहरियासाल तल्ला में पोषण मेले का आयोजन किया गया।

पंचायत सदस्य प्रमोद पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी पीसी जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित ग्वाल, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर नीता दीक्षित आदि ने महिलाओं को कुपोषण को जड़ से मिटाने के बारे में जानकारी दी। यहां जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। सीडीपीओ ग्रामीण हल्द्वानी चंपा कोठारी ने समस्त सहयोग करने वालों का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें