ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबाजपुर में एआरटीओ ने टेंपू चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ

बाजपुर में एआरटीओ ने टेंपू चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ

29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ अनीता चंद ने दोराहा पर सतगुरु टेंपू यूनियन पर ऑटो चालकों को यातायात का पाठ...

बाजपुर में एआरटीओ ने टेंपू चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 25 Apr 2018 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ अनीता चंद ने दोराहा पर सतगुरु टेंपू यूनियन पर ऑटो चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ अनीता चंद ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि वाहनों का संचालन करते समय सभी को यातायात के लिए बनाए गए चिन्हों की जानकारी होना व इनका पालन करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर ही शहर में ट्रैफिक को सुचारू बनाया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें