Annual Sports Competition at Cynthia Senior Secondary School Winners Announced सिंथिया में छात्रों ने खेलों में दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAnnual Sports Competition at Cynthia Senior Secondary School Winners Announced

सिंथिया में छात्रों ने खेलों में दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

हल्द्वानी में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जारी है। कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पयांश पांडे और बालिका वर्ग में आराध्या बिष्ट ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
सिंथिया में छात्रों ने खेलों में दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को भी जारी रही। दूसरे दिन कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संतुलन दौड़ में पयांश पांडे पहले, गौरंश बिष्ट दूसरे, अर्नव व शौर्य तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में आराध्या बिष्ट ने पहला, दिव्यांक्षी ने दूसरा, नव्या सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कप व बॉल दौड़ में तीसरी कक्षा के रूद्र चौहान, खुशबु लोहनी पहले, रूद्र शर्मा, साक्षी पांडे दूसरे, जय कृष्ण एवं लक्षिता तीसरे स्थान पर रहे। समूह खेल गतिविधि में जिया, खुशी, शुभिका प्रांजल, मेहुल, हितांक बोरा के समूह ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि आरोही, वैष्णवी, हर्षा पांडे, शिवांश, कार्तिकेय, नमन राना के समूह ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक महिपाल सिंह रौतेला, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवींद्र कुमार रौतेला, एकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी, एसएस कपकोटी, दीपक जोशी, पूनम बिष्ट, लीला रावत, इंदु भारद्वाज, गीता बडोला, मीना उप्रेती, पिंकी चौहान, केसी पंत, पुष्कर राजपूत, एनके जोशी, सुनीता तिवारी, प्रवीण, अंकिता जोशी, ईशा विष्ट, अनुराधा साह, रीता मेलकानी, रुचिता पांडे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।