ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअल्मोड़ा के ध्रुव ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

अल्मोड़ा के ध्रुव ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने स्वर्ण और रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं देहरादून की उन्नति बिष्ट ने कांस्य पदक हासिल किया है। तिरुअनंतपुरम में...

अल्मोड़ा के ध्रुव ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 18 Jun 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने स्वर्ण और रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं देहरादून की उन्नति बिष्ट ने कांस्य पदक हासिल किया है। तिरुअनंतपुरम में 12 से 18 जून तक ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालक डबल्स में उत्तराखंड के ध्रुव रावत और मध्य प्रदेश के यश की जोड़ी का सामना केरल के एडविन और अरविंद सुरेश से हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में ध्रुव-यश की जोड़ी ने 21-14, 10-21, 21-13 के अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण अपने नाम कर लिया। वहीं एकल वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत का मुकाबला मणिपुर के मैनसन मैरवा से हुआ। एकतरफा मुकाबले में ध्रुव रावत ने 12-21, 12-21 के अंतर से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में उत्तराखंड की उन्नति बिष्ट को सेमीफाइनल में कर्नाटक की अश्वनी भट्ट ने 21-18, 17-21, 21-14 से हराया। उन्नति को कांस्य से संतोष करना पड़ा। पदक विजेता खिलाडि़यों को उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष संजय गुंज्याल, सचिव बीएस मनकोटी, बीएआई की संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक, साई कोच डीके सेन, राकेश डोभाल आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें