ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आय बढ़ाने के तरीके बताए

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आय बढ़ाने के तरीके बताए

किसानों को खेती बागवानी के आधुनिक तौर-तरीकों की जानकारी देने और किसानों को कृषि उत्पादों से जुड़े लघु उद्योगों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से पंतनगर विवि में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई...

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आय बढ़ाने के तरीके बताए
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 14 Aug 2019 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को खेती बागवानी के आधुनिक तौर-तरीकों की जानकारी देने और किसानों को कृषि उत्पादों से जुड़े लघु उद्योगों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से पंतनगर विवि में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। बुधवार को समापन अवसर पर जिले के चार ब्लॉकों से आए किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए। यह कार्यशाला पंतनगर विवि खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से पंतनगर विवि में की गई थी। इसमें प्रतिभाग करने वाले किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने पॉली हाउस, मछली पालन, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, जल संसाधन और प्रबंधन समेत विभिन्न विषयों को लेकर जानकारी दी। यहां विशेषज्ञ डॉ.अनिल यादव, कोऑर्डिनेटर डॉ. खानचंद,आत्मा परियोजना उपनिदेशक कमल पंत,किसान मदन बधानी,उमेश कबड़वाल,आनंदमणी भट्ट,कैलाश तिवारी, प्रकाश बिष्ट, मोहन जोशी, हर्ष सिंह, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें