क्षतिग्रस्त सड़क का किया निरीक्षण, 15 दिन में सड़क निर्माण के निर्देश
क्षतिग्रस्त सड़क का किया निरीक्षण, 15 दिन में सड़क निर्माण के निर्देश क्षतिग्रस्त सड़क का किया निरीक्षण, 15 दिन में सड़क निर्माण के निर्देश क्षतिग्रस्
नैनीताल। वर्षा व नदी के पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हुई देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग का प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने सर्वे के बाद नदी का रुख मोड़ने के बाद 15 दिन के भीतर मार्ग बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कोटाबाग ब्लॉक में दाबका नदी के बहाव से देवीपुरा-सौड़ मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। चार दिन से मार्ग बंद होने के कारण करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया था। सूचना के बाद सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने पीएमजेएसवाई, सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने तत्काल नदी के रुख को मोड़ने के निर्देश सिंचाई विभाग अधिकारियों को दिये। साथ ही पीएमजेएसवाई अधिकारियों को कहा कि पानी का रुख मोड़ने के बाद तत्काल सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सड़क को यातायात संचालन योग्य बनाने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।