ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहल्द्वानी में वाहनों में ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई तेज

हल्द्वानी में वाहनों में ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई तेज

कार में काले शीशे लगाने वालों की अब खैर नहीं, हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस को शीशे की विजिबिलिटी नापने वाली मशीन मिल गई है। जिसकी मदद से गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने 6 काले शीशे चढ़े वाहनों का चालान...

हल्द्वानी में वाहनों में ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई तेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 23 Jul 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कार में काले शीशे लगाने वालों की अब खैर नहीं, हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस को शीशे की विजिबिलिटी नापने वाली मशीन मिल गई है। इसकी मदद से गुरुवार ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म वाले छह वाहनों के चालान काटे। टीआई ने चेताया है कि अगर किसी वाहन में काले शीशे लगे हैं तो उतरवा दें वरना 500 रुपये जुर्माना देना होगा।टीआई महेश चंद्रा ने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 के तहत कुछ मानक के मुताबिक अगर फोर व्हीलर गाड़ी के शीशों पर रंगीन फिल्म लगी है तो विजिबिलिटी जांच लें। नियमानुसार दरवाजों के शीशों की विजिबिलिटी 50 पर्सेंट से कम नहीं होनी चाहिए। सामने और पीछे वाले शीशों की विजिबिलिटी 70 पर्सेंट होनी चाहिए। इस मानक पर गुरुवार पुलिस ने कोतवाली के सामने से चेकिंग की शुरुआत की। यहां चार वाहन और दो अन्य वाहनों को दूसरे मार्गों पर चालान किया गया। टीआई ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की सूरत में कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से ट्रैफिक पुलिस आई एप डाउनलोड कर गाड़ी की फोटो भेज दें, तत्काल चालान घर भेज दिया जाएगा। अब तक पुलिस ऐसे 45 लोगों का चालान कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें