9th Sharad Shabdotsav Celebrated in Haldwani with Literary Performances and Tribute to Atal Bihari Vajpayee हरफनमौला संस्था ने मनाया शरद शब्दोत्सव, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News9th Sharad Shabdotsav Celebrated in Haldwani with Literary Performances and Tribute to Atal Bihari Vajpayee

हरफनमौला संस्था ने मनाया शरद शब्दोत्सव

हल्द्वानी में हरफनमौला साहित्यिक संस्था ने 'शरद शब्दोत्सव' का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में 20 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
हरफनमौला संस्था ने मनाया शरद शब्दोत्सव

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था ने गुरुवार को 9वें वार्षिकोत्सव 'शरद शब्दोत्सव' का आयोजन किया। जिसमें संस्कृति और साहित्य के उत्सव को मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में 20 से अधिक बाल कवियों और वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। संस्था के नए साल के कैलेंडर का विमोचन भी किया। रामपुर रोड स्थित एक निजी लॉन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान जिपं उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, भाविप के रीजनल सचिव भगवान सहाय, रोटरी क्लब के सचिव आशीष दुम्का, पर्यटक टूरिस्ट कंपनी के चेयरमैन गौरव खोलिया ने किया। कहा, साहित्य संस्कृति का वाहक है और हमें किताबों से मित्रता करनी चाहिए। कवि सम्मेलन में पूरन भट्ट, डॉ. गीता मिश्रा, डॉ. अंकिता चांदना, कमल सिंह, हर्षित जोशी, ललिता, आयुष ने कविताएं प्रस्तुत कर समां बांधा। कार्यक्रम में मास्टर्स स्कूल, इमैनुएल स्कूल व सनबीम स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हरिओम गुप्ता, सेवालय संस्था के अध्यक्ष रोहित जोशी, चंपा त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।