64 Children Open Philately Accounts for Upcoming Stamp Competition डाक विभाग ने शुरू की दीनदयाल स्पर्श योजना, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News64 Children Open Philately Accounts for Upcoming Stamp Competition

डाक विभाग ने शुरू की दीनदयाल स्पर्श योजना

- अब तक 64 बच्चे खुलवा चुके हैं खाता - 11 और 12 अक्तूबर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 30 Sep 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
डाक विभाग ने शुरू की दीनदयाल स्पर्श योजना

64 बच्चे अब तक खुलवा चुके हैं खाता 11 और 12 अक्तूबर को प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग हल्द्वानी, संवाददाता। डाक विभाग ने स्कूली बच्चों में डाक टिकट संग्रह की रुचि बढ़ाने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे 200 रुपये का फिलेटली अकाउंट खुलवा कर आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से खाता खोलने पर प्रतिभागी बच्चों को विशेष स्टैम्प दिए जाएंगे। डाक विभाग ने दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू कर बच्चों को विशेष टिकट पर प्रोजेक्ट बनाने का मौका दिया है। इसके तहत विशेष फिलेटली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खाता खोलने वाले बच्चों को डाक विभाग की ओर से विशेष डाक टिकटों का सेट मुफ्त में दिया जाएगा।

योजना में शामिल बच्चों को टिकट पर प्रोजेक्ट बनाने का अवसर मिलेगा, जिसे डाक विभाग की विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। विभाग का कहना है कि यह योजना बच्चों में डाक टिकटों के प्रति जागरूकता और संग्रह की आदत विकसित करने में मदद करेगी। विभाग की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 अक्तूबर को नैनीताल में होने जा रहा है। सहायक प्रवर अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित इस योजना में अब तक शहर के 64 बच्चों ने खाते खुलवा लिए हैं। विभाग की ओर से इसके लिए बच्चों को 200 रुपये मूल्य के स्पेशल स्टैम्प दिए गए हैं। चोरगलिया में लगेगा आधार कैंप हल्द्वानी। चोरगलिया में डाक विभाग की ओर से जल्द आधार अपडेट कैंप लगाया जाएगा। विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। सहायक प्रवर अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए अक्तूबर माह में कैंप लगने हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अगला कैंप चोरगलिया पंचायत घर में लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों के नये आधार कार्ड बनाये और अपडेट किए जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।