ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानी'भाजपा सरकार बांट रही ठेकेदारी का लाइसेंस'

'भाजपा सरकार बांट रही ठेकेदारी का लाइसेंस'

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा दिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेके देने वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सख्त प्रतिक्रिया...

'भाजपा सरकार बांट रही ठेकेदारी का लाइसेंस'
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 20 Jun 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा दिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेके देने वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को अपनी जागीर समझ लिया है, जो वह अपने कार्यकर्ताओं में काम बांटना चाहती है।

रविवार को जारी बयान में दीपक बल्यूटिया ने कहा कि सतपाल महाराज के बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो भाजपा ने ठेकेदारी का लाइसेंस देने का काम ले लिया हो। भाजपा सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। सरकारी खजाने से अपने कार्यकर्ताओं के लिए अच्छे दिन की कवायद में लगी है। कहा कि वर्षों से ठेकेदारी कर रहे लोगों को काम का भुगतान तक भी नहीं किया गया और अब उनके पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है। इस बयान से साफ हो गया कि अपने कार्यकर्ताओं को ठेके देकर भाजपा सरकारी खजाने में सेंध लगाकर बंदरबांट करना चाहती है। इससे जीरो टॉलरेंस की सरकार का चेहरा उजागर हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें