38th National Games First Medals in Triathlon Set to be Decided in Haldwani राष्ट्रीय खेल का पहला स्वर्ण पदक हल्द्वानी में चमकेगा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News38th National Games First Medals in Triathlon Set to be Decided in Haldwani

राष्ट्रीय खेल का पहला स्वर्ण पदक हल्द्वानी में चमकेगा

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का पहला पदक ट्राइथलॉन खेल से तय होगा। 26 जनवरी को टीम ब्रीफिंग और 27 जनवरी को पहले मेडल इवेंट का आयोजन होगा। पुरुष और महिला वर्ग में व्यक्तिगत ट्राइथलॉन के तहत 6 पदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय खेल का पहला स्वर्ण पदक हल्द्वानी में चमकेगा

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल का पहला पदक हल्द्वानी में तय होगा। ट्राइथलॉन खेल से पदक विजेताओं का आगाज होगा और पांच दिन में 24 पदक तय हो जाएंगे। जिसमें पहले 6 पदक 38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन से एक दिन पहले टाइमिंग के आधार पर तय हो जाएंगे। जबकि उद्घाटन के दिन 12 पदकों पर खिलाड़ियों की निगाहें रहेंगी।

उत्तराखंड के 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने हैं। 28 जनवरी को देहरादून में उद्घाटन होना है। मगर ओलंपिक संघ से जारी शेड्यूल के अनुसार हल्द्वानी में 26 जनवरी से ट्राइथलॉन और शिवपुरी ऋषिकेश में 27 फरवरी से बीच वॉलीबॉल की शुरुआत हो जाएगी। हल्द्वानी में ट्राइथलॉन के पहले दिन 26 को टीम ब्रीफिंग, साइकिल की जांच और रूट आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी को पहला मेडल इवेंट शुरू होगा। दरअसल ट्राइथलॉन खेल के अंतर्गत में व्यक्तिगत ट्राइथलॉन इवेंट, मिक्स रिले और व्यक्तिगत डुवाथलॉन तीन अलग-अलग मेडल इवेंट आयोजित होते हैं। जिसमें टाइमिंग के अनुसार पदक विजेताओं का फैसला होता है। इसमें 27 जनवरी को पहला इवेंट व्यक्तिगत ट्राइथलॉन होगा। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे। पहले दिन ही इस इवेंट के विजेता भी तय हो जाएंगे। जिससे पुरुष व महिला वर्ग में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक 27 जनवरी को खिलाड़ियों को मिलेंगे। जबकि 28 जनवरी को मिक्स रिले मेडल इवेंट होगा, जिसमें महिला व पुरुष खिलाड़ी की टीम होगी। इसके मेडल भी उसी दिन फाइनल होंगे और 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदकों के लिए जोर आजमाइश रहेगी। 29 जनवरी को एक दिन ब्रीफिंग होगी, जबकि अंतिम मेडल इवेंट व्यक्तिगत डुवाथलॉन 30 को होगा। जिसमें 6 पदक बंटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।