मुएथाई चैंपियनशिप में खेलेंगे उत्तराखंड के 28 खिलाड़ी
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में होने वाली नॉर्थ जोन

हल्द्वानी। यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 28 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य एसोसिएशन के महासचिव यतेंद्र कुमार ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को प्रतियोगिता होनी है। इसमें उत्तराखंड की टीम में करुणा लखेरा, पलक बलुटिया, कुमकुम बिष्ट, निकिता सती, अपराजिता श्रीवास्तव, प्रियांशी साह, दीपिका आर्या, गायत्री सिंह ,लक्ष्मी, हर्षित कुमार, ईश्वर, प्रियांश, लक्षित शर्मा, कुशाग्र बलुटिया, सन्दर्भ मनराल, आर्यन टम्टा, तरुण साह, ऋतिक डसीला, उमंग बिष्ट, तन्मय तिवारी, मानस बिष्ट, सिद्धार्थ जोशी, वत्सल जोशी, मयंक सिंह रैकवाल, कार्तिक सनवाल, निकुंज सिंह रावत, मो. उफैज, आदित्य शामिल हैं। टीम कोच देवेंद्र रावत, टीम मैनेजर अनीता लखेरा व विक्रम सिंह हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।