ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानी25 बुलडोजर, 25 पोकलैंड तोड़ेंगे 3 हजार घर

25 बुलडोजर, 25 पोकलैंड तोड़ेंगे 3 हजार घर

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासन स्थानीय स्तर...

25 बुलडोजर, 25 पोकलैंड तोड़ेंगे 3 हजार घर
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 18 May 2022 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।

रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासन स्थानीय स्तर व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। अतिक्रमण तोड़ने के लिए रेलवे ने लोनिवि से मशीनों की व्यवस्था करने का निवेदन किया था। लोनिवि ने इसका आंकलन कर टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई में करीब 25 बुलडोजर और 25 पोक लैंड लगने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए करीब 1.31 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।

लोनिवि के अधिकारियों के अनुसार रेलवे को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है। संबंधित धनराशि 15 दिन की कार्रवाई के हिसाब से तय की गई है। रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम ज्यादा दिन चलता है तो ये रकम दोगुनी हो जाएगी। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में 29 एकड़ जमीन पर हुए निर्माणों को तोड़ा जाना है। इसमें 3 हजार से ज्यादा घर और अन्य भवन आ रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें