ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकुमाऊं में अनुपस्थित मिले 11 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

कुमाऊं में अनुपस्थित मिले 11 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

मंडल में सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान बगैर अवकाश अनुपस्थित 11 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। एडी माध्यमिक और बेसिक डॉ. मुकुल सती ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने...

कुमाऊं में अनुपस्थित मिले 11 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 24 Apr 2018 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडल में सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान बगैर अवकाश अनुपस्थित 11 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। एडी माध्यमिक और बेसिक डॉ. मुकुल सती ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने माध्यमिक और बेसिक के जिला स्तर के अधिकारियों से संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर आगे की कार्रवाई करने को कहा है। कृत कार्रवाई की आख्या समय रहते मंडल कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि सोमवार को औचक निरीक्षण में माध्यमिक के दो और बेसिक के नौ शिक्षक बगैर अवकाश के स्कूलों से अनुपस्थित मिले थे। एडी डॉ. सती ने इसे गंभीरता से लेते हुए दूसरे दिन ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी जानकारी कमिश्नर कुमाऊं राजीव रौतेला को भी भेज दी है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें