ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीफूड प्वाइजनिंग से दो परिवारों के 11 लोग बीमार

फूड प्वाइजनिंग से दो परिवारों के 11 लोग बीमार

हल्द्वानी के चोरगलिया स्थित नंधौर में काम करने वाले दो परिवारों के 11 लोग फूड प्वाइजनिंग के चलते बीमार हो गये। मरीजों में नौ बच्चे भी शामिल हैं। सभी का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। हल्द्वानी के...

फूड प्वाइजनिंग से दो परिवारों के 11 लोग बीमार
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 25 Mar 2019 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी के चोरगलिया स्थित नंधौर में काम करने वाले दो परिवारों के 11 लोग फूड प्वाइजनिंग के चलते बीमार हो गये। मरीजों में नौ बच्चे भी शामिल हैं। सभी का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। मूल रूप से बिलासपुर निवासी वर्तमान आमखेड़ा चोरगलिया निवासी मरीज अहमद (40) ने बताया कि नंधौर नदी खुलने के बाद से वे यहां मजदूरी करने आए हैं। आमखेड़ा के पास वे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। रविवार रात सोया बड़ी की सब्जी, रोटी खाकर वे सो गए। सुबह उठने पर सभी गश खाकर गिरने लगे। इसके बाद वह पत्नी खुशनुमा बच्चे साहिस्ता (6), अमान अली (13), तबसुम (17), जीशान (7), रहमान (18), आयतनूर (3), अरमान (9) और पड़ोसी आसिन के दो बच्चे कासिम (9) आसिम (12) बेस अस्पताल इलाज के लिए आए। डॉक्टरों के अनुसार सभी की तबीयत ठीक है। इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें