ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीनलकूप खंड से जल संस्थान को होगा 106 ट्यूबवेल का हस्तांतरण

नलकूप खंड से जल संस्थान को होगा 106 ट्यूबवेल का हस्तांतरण

हल्द्वानी के करीब 2 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है। वजह नलकूप खंड जल संस्थान को जल्द अपने 106 नलकूपों को हस्तांतरित करने जा रहा है। इन नलकूपों की मोटरें फुंकने पर इन्हें दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जल...

नलकूप खंड से जल संस्थान को होगा 106 ट्यूबवेल का हस्तांतरण
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 16 Aug 2019 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी के करीब 2 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है। वजह नलकूप खंड जल संस्थान को जल्द अपने 106 नलकूपों को हस्तांतरित करने जा रहा है। इन नलकूपों की मोटरें फुंकने पर इन्हें दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी। इन नलकूपों के हस्तांतरण से पहले दोनों विभागों के अधिकारी ट्यूबवेल स्थलों का सर्वे करेंगे।

बजट के अभाव में नलकूप खंड इन ट्यूबवेलों की मोटरें फुंकने पर इनकी फौरन मरम्मत नहीं कर पाता। इससे लोगों को पेयजल संकट के साथ ही सिंचाई संकट भी झेलना पड़ता है। बता दें कि नलकूप खंड के पास सिंचाई के लिए करीब 191 ट्यूबवेल हैं। पर पर्याप्त बजट नहीं होने पर इनकी मोटर फुंकने से पेयजल और सिंचाई संकट रहता है। अब सर्वे के बाद 106 ट्यूबवेल का जल संस्थान को हस्तांतरण किया जाएगा। इसके बाद इनके संचालन की जिम्मेदारी जल संस्थान की रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें