Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़government schools students learn robotics courses will start from 9th to 12th class

सरकारी स्कूलों के छात्र सीखेंगे रोबोटिक्स, 9 से शुरू होकर 12वीं कक्षा तक चलेंगे कोर्स

  • छात्रों की रुचि के अनुसार रोबोटिक्स, एयरोस्पेस और एवियेशन को भी विशेष कोर्स के रूप में लाया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं को देखते हुए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण से जुड़ा भी शुरू किया जाएगा

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, चंद्रशेखर बुड़ाकोटीMon, 9 Sep 2024 03:50 AM
share Share

सरकारी माध्यमिक स्कूलों के छात्र इस साल से रोबोटिक्स और जैम, जैली, आइसक्रीम बनाना भी सीखेंगे। वोकेश्नल एजुकेशन योजना के तहत इस साल से दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। यह कोर्स कक्षा नौ से शुरू होकर कक्षा 12 तक चलेगा।

एपीडी-सर्व शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 531 माध्यमिक स्कूलों में आठ विभिन्न ट्रेड में कक्षा नौ से छात्रों को विशेष कोर्स कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 272 और स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई कराने की अनुमति दी है। 

इसके तहत छात्रों की रुचि के अनुसार रोबोटिक्स, एयरोस्पेस और एवियेशन को भी विशेष कोर्स के रूप में लाया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं को देखते हुए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण से जुड़ा भी शुरू किया जाएगा इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसी शैक्षिक सत्र से ही इसे शुरू करने की कोशिश है।

अभी संचालित हो रहे पाठ्यक्रम

ऑटोमोबाइल, आईटी, नर्सिंग, ब्यूटी एंड वेलनैस, रिटेल सर्विस, हास्पिटेबिलिटी, प्लंबर,कृषि।

स्कूलों में सामान्य शिक्षा के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके पीछे मंशा यह है कि छात्र स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही अपनी भविष्य की दिशा भी तय कर सकें। अधिकारियों को नए मंजूर हुए वोकेशनल कोर्स को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें