Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ghaziabad man raped girl in nainital after promise of marriage court deny to bail
शादी का वचन देकर नैनीताल घुमाने के बहाने लाया, रेप के बाद छोड़ा; गाजियाबाद के युवक की घिनौनी करतूत

शादी का वचन देकर नैनीताल घुमाने के बहाने लाया, रेप के बाद छोड़ा; गाजियाबाद के युवक की घिनौनी करतूत

संक्षेप: गाजियाबाद के एक युवक पर शादी का वचन देकर रेप करने और फिर छोड़ने का आरोप लगा है। आरोपी लड़की को नैनीताल घुमाने के बहाने लाया था। आरोपी को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

Wed, 17 Sep 2025 11:09 AMGaurav Kala नैनीताल, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के नैनीताल में जिला अदालत ने शादी का वचन देकर रेप करने और फिर छोड़ देने के मामले में गाजियाबाद के युवक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। पीड़िता और आरोपी की फेसबुक से जान-पहचान हुई थी। सगाई की तारीख तय हुई तो आरोपी लड़की को नैनीताल घुमाने के बहाने लाया और दुष्कर्म करके छोड़ दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल हरीश कुमार गोयल की अदालत ने शादी का वचन देकर पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश निवासी अमन मिश्रा को राहत देने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें:मंदिर गई बच्ची की घर से 50 मीटर दूर खून से लथपथ लाश मिली, रेप की आशंका

क्या है मामला

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से दोस्ती की। कई बार मुलाकात के बाद शादी का वादा किया। दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और आठ नवंबर 2025 को सगाई तय हुई।

आरोप है कि इसी साल जुलाई में आरोपी पीड़िता को नैनीताल घुमाने के बहाने लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर पीड़िता को नजरअंदाज करने लगा। थाना तल्लीताल में 30 जुलाई को मुकदमा दर्ज हुआ। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।