Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Four Rajasthani Students Hire Helicopter to Reach Exam Centre in Uttarakhand for B Ed Test
बीएड की परीक्षा देने राजस्थान के 4 छात्रों ने हेलिकॉप्टर से भरी उड़ान, एग्जाम सेंटर था उत्तराखंड

बीएड की परीक्षा देने राजस्थान के 4 छात्रों ने हेलिकॉप्टर से भरी उड़ान, एग्जाम सेंटर था उत्तराखंड

संक्षेप: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। इस कारण राजस्थान के चार छात्रों ने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।

Mon, 8 Sep 2025 02:08 PMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूुन
share Share
Follow Us on

राजस्थान के चार छात्रों ने परीक्षा के लिए उत्तराखंड में एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया। वे हेलिकॉप्टर से उड़ान भरते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे। इन चारों का कहना था कि उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से कई सड़के बंद हैं और वे नहीं चाहते थे कि उनका पूरा साल बर्बाद हो जाए। इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना। चारों का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

छात्रों के नाम ओमाराम जाट, मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नारपत कुमार हैं। बालोतरा के ये चारों छात्र उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड कर रहे हैं। उनकी परीक्षा आर.एस. तोलिया पीजी कॉलेज मुनस्यारी (पिथौरागढ़ जिला) में थी।

ये भी पढ़ें:बाढ़ और भूस्खलन का हॉटस्पॉट उत्तराखंड, रिपोर्ट में खुलासा- कहां-कहां डेंजर जोन

छात्रों में से एक, ओमाराम जाट ने बताया, “हम 31 अगस्त को हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि मुनस्यारी जाने वाले सभी रास्ते भूस्खलन के कारण बंद हैं। हमें लगा कि शायद हम परीक्षा नहीं दे पाएंगे।”

इसी दौरान उन्हें हल्द्वानी और मुनस्यारी के बीच हेरिटेज एविएशन की हेलिकॉप्टर सेवा के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कंपनी के सीईओ से संपर्क किया और बताया कि परीक्षा छूटने पर उनका एक साल खराब हो जाएगा।

इसके बाद कंपनी ने दो पायलटों को भेजा और छात्रों को हल्द्वानी से मुनस्यारी पहुंचाया। हेलिकॉप्टर की एकतरफा यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 5,200 रुपये पड़ा।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।