भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर बोले उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कहीं ये बातें
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश् रावत ने कहा कि चीन के जो नए पांचवें जनरेशन के एयरक्राफ्ट हैं, उनके विषय में दुनिया में बहुत उत्सुकता है। चीन, पाकिस्तान के माध्यम से उसको युद्ध में उपयोग भी करना चाहेगा, ताकि उनकी सामरिक क्षमता का उसको वास्तविक आकलन मिल सके।

भारत-पाक युद्ध विराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर अभी भी देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ट्रंप कुछ भी दावा करें, मगर इस प्रकरण में उन्होंने भारत के हितों को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया में एक बयान साझा करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने दो न्यूक्लियर पावर्स को परमाणु युद्ध में उलझने से बचाया है।
दावा किया है कि उन्होंने दोनों देशों से बातचीत की और उसके बाद ही युद्ध विराम हुआ है। जबकि भारत लगातार यह कह रहा है कि पाकिस्तान से कोई भी मामला केवल पारस्परिक बातचीत से ही सुलझाया जाएगा। कोई तीसरी शक्ति की मध्यस्थता या बातचीत हमारे निर्णय का आधार नहीं बन सकती है।
रावत ने कहा कि यदि ट्रंप की बातचीत के बाद युद्ध विराम हुआ है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि यह युद्ध विराम उस समय हुआ, जब भारतीय सेना, पाकिस्तान के सभी हवाई अड्डों और उसकी हवाई व समुद्री शक्ति को पूरी तरीके से ध्वस्त करने की स्थिति में थी। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो घोषित लक्ष्य थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाना और आतंक को नष्ट करना और पीओके को भारत में मिलाना।
हम इन तीनों उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान को इस युद्ध विराम के बाद बहुत राहत मिली है। अब जो समय उसको मिला है, उसका उपयोग वह चीन से नई सामरिक साज सामग्री प्राप्त करने और तुर्की से ज्यादा बेहतर तरीके के ड्रोन आदि प्राप्त करने में करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश् रावत ने कहा कि चीन के जो नए पांचवें जनरेशन के एयरक्राफ्ट हैं, उनके विषय में दुनिया में बहुत उत्सुकता है। चीन, पाकिस्तान के माध्यम से उसको युद्ध में उपयोग भी करना चाहेगा, ताकि उनकी सामरिक क्षमता का उसको वास्तविक आकलन मिल सके। ऐसे में अब हमारा अगला मुकाबला चार घायलों से होगा। जिसमें तुर्की, पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद शामिल है, इसलिए हमको अभी से युद्ध के अगले चरण के लिए तैयारी करनी पड़ेगी। इसके लिए देशवासियों को एकजुट होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।