Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fire burning hot even in harsh winter loss worth lakhs in Almora

कड़ाके की सर्दी में भी धूं-धूं जल रही आग, अल्मोड़ा में इतने लाख का हुआ नुकसान

  • पास ही गोशाला और आवसीय भवन तथा घास के अन्य लुट्टे भी थे, जिन्हें बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर यूनिट में एलएफएम संदीप सिंह, राजकुमार, एफएम दीपक सिंह, योगेश कुकशाल, देवेंद्र सिंह, भाष्कर आदि शामिल थे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
कड़ाके की सर्दी में भी धूं-धूं जल रही आग, अल्मोड़ा में इतने लाख का हुआ नुकसान

फायर सीजन शुरू होने से पूर्व ही आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। रविवार दोपहर यहां पिलखोली में अज्ञात कारणों के चलते घास के लुट्टों में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बामुश्किल काबू पाया तब तक तीन लुट्टे राख हो गए। जिस कारण काश्तकारों को खासा नुकसान हो गया।प्रभारी एफएसओ वंश नारायण सिंह ने बताया कि वाटर टैंडर के होजेरील की सहायता से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।

पास ही गोशाला और आवसीय भवन तथा घास के अन्य लुट्टे भी थे, जिन्हें बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर यूनिट में एलएफएम संदीप सिंह, राजकुमार, एफएम दीपक सिंह, योगेश कुकशाल, देवेंद्र सिंह, भाष्कर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें