
मनसा देवी में भीड़ प्रबंधन सुधारने की फाइल लापता, हादसे के बाद खुली व्यवस्थाओं की पोल
संक्षेप: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद मैनेजमेंट के दावों की पोल खुल गई। 2023 में भीड़ प्रबंधन के लिए फाइल तैयार हुई थी, जो अब गायब है। अगर इस फाइल में तैयार की गई योजना लागू होती, तो हादसे से बचा जा सकता था।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद व्यवस्थाओं की पोल खुलती जा रही है। अब सामने आया है कि वर्ष 2023 में मनसा देवी के भीड़ प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए तैयार की गई फाइल ही गायब हो गई है। तत्कालीन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में यह योजना बनाई गई थी, जिसमें मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को सुधारने, पैदल मार्ग को वन-वे करने और प्रवेश व निकासी द्वार को सुव्यवस्थित करने की रूपरेखा तैयार की गई थी। इस योजना पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी और मंदिर ट्रस्टियों से भी सहमति ले ली गई थी। लेकिन अफसोस, डीएम का तबादला होते ही यह पूरी योजना ठंडे बस्ते में चली गई। फाइल का अता-पता तक नहीं है।
सीढ़ी मार्ग को भीड़ में बंद करने की थी प्लानिंग
योजना के तहत मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग को सावन और अन्य विशेष अवसरों पर भीड़ अधिक होने पर बंद करने का प्लान भी शामिल था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश और निकासी द्वारों को अलग करने की व्यवस्था प्रस्तावित थी।
भुगतना पड़ा खामियाजा
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के तबादले के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने में किसी अधिकारी ने रुचि नहीं दिखाई। नतीजा यह रहा कि शनिवार को इसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ा।
भीड़ वाले मार्ग को वनवे करते करना चाहिए था
हरिद्वार। मनसा देवी मार्ग पर हुई दर्दनाक घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं। अधिकतर व्यापारी नेता भीड़ प्रबंधन में हुई चूक को घटना का मुख्य कारण मान रहे हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाएं सुधारकर ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर का कहना है कि मनसा देवी ट्रस्ट के व्यवस्थापकों द्वारा यदि सही प्रबंधन किया होता तो शायद घटना न होती। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार भीड़ थी यदि उस मार्ग को वनवे कर दिया जाता तो शायद इस प्रकार की घटना को होने से रोका जा सकता था। भीड़ प्रबंधन का फेलियर ही इस अप्रिय घटना का कारण बना।

लेखक के बारे में
Anubhav Shakyaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




