Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Father returned home got strong shock case related to 17 year old minor girl

घर लौटे पिता को लगा जोरदार झटका, घर में 17 साल की नाबालिग लड़की से जुड़ा मामला

  • पीड़ित का कहना है कि दोपहर बाद जब वह कम से घर लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसके साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण भी वहां से गायब थे। घर में न तो उसकी पत्नी थी और न ही उसकी 17 वर्षीय पुत्री।

घर लौटे पिता को लगा जोरदार झटका, घर में 17 साल की नाबालिग लड़की से जुड़ा मामला
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:24 AM
share Share

एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण भी ले जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह वह प्रतिदिन की भांति मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भी बाजार में खरीदारी के लिए चली गई। 

पीड़ित का कहना है कि दोपहर बाद जब वह कम से घर लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसके साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण भी वहां से गायब थे। घर में न तो उसकी पत्नी थी और न ही उसकी 17 वर्षीय पुत्री। 

उसके द्वारा अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर पुत्री की तलाश शुरू की गई तो देर शाम उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री को तीन युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। जिन्हें कुछ लोगों ने देखा है। 

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दूसरे गांव के रहने वाले नामजद आरोपियों योगेश एवं राहुल निवासी ग्राम सढौली तथा राहुल निवासी आजाद नगर रुड़की के खिलाफ अपहरण तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

00

000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें