Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़fact check badruddin shah in badrinath viral video of muslim cleric

Fact Check: बद्रीनाथ धाम मुसलमानों के हवाले करो; मौलाना के वायरल वीडियो का क्या सच

सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बद्रीनाथ धाम मुसलमानों का है। वह इसे बदरुद्दीन शाह की मजार बताता है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 2 Nov 2024 02:40 PM
share Share

सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बद्रीनाथ धाम मुसलमानों का है। वह इसे बदरुद्दीन शाह की मजार बताता है। मौलाना के इस भड़काऊ बयान की निंदा करते हुए लोग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सख्त ऐक्शन की मांग कर रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में

एक मिनट के इस वीडियो में मौलाना को बद्रीनाथ धाम पर कब्जे की बात करते हुए सुना जा सकता है। वह कहता है, 'असल बात यह है कि बद्रीनाथ नहीं वह बदरुद्दीन शाह हैं। यह मुसलमानों का धार्मिक स्थल है। यह मुसलमानों के हवाले कर देना चाहिए। वह बद्रीनाथ नहीं हैं, नाथ लगा दिया तो वह हिंदू हो गए क्या, वह बदरुद्दीन शाह हैं। वह तारीख उठा कर देखें। वह मुसलमानों का धार्मिक स्थल है, मैं वहां के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसे मुसलमानों के हवाले कर दिया जाए। मोदी जी आगे आए हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन बकवासियों के बकवास को रोकें। वरना मुसलमान मार्च करेंगे हमारा धार्मिक स्थल है। हम वहां कब्जा कर लेंगे।'

क्या है वीडियो का सच

लाइव हिन्दुस्तान ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो सही है, लेकिन पुराना है। हमने जब गूगल पर 'बद्रीनाथ नहीं, बदरुद्दीन शाह' कीवर्ड सर्च किया तो हमें नवंबर 2017 और जुलाई 2021 में प्रकाशित कई खबरें दिखीं। इन खबरों में यही मौलाना यही बात कहते दिख रहे हैं। इससे पता चला कि यह वीडियो ताजा नहीं बल्कि 7 साल पुराना है। हमें यह भी पता चला कि मौलाना के खिलाफ देहरादून में एफआईआर दर्ज की गई थी। 2017 में दिया गया यह बयान 2021 में भी वायरल हुआ था।

2017 में दिया गया बयान 2021 में भी हुआ था वायरल।

कौन हैं मौलाना, टिप्पणी के बाद मांगी थी माफी

वीडियो में दिख रहे मौलाना दारुल उलूम निसवा के मोहतमिम मौलाना अब्दुल तलीफ हैं। उत्तराखंड रक्षा अभियान दल के संगठन के लोगों ने बद्रीनाथ में रहने वाले मुसलमानों को गोमूत्र और गंगाजल पीने, नहीं तो स्थान छोड़ने की धमकी दी थी। इसी के जवाब में लतीफ ने भड़काऊ बयान दिया था। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें