Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Escaped from jail under nose of police after rape arrested after encounter

रेप के बाद पुलिस की नाक के नीचे जेल से फरार, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार

  • लोहाघाट बंदीगृह से 12 सितंबर को फरार हुए आरोपी 32 वर्षीय शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल चकमा देकर फरार हो गया था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, चम्पावत, हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 06:24 AM
share Share

रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसी के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया। आरोपी युवक पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गया था। इनपुट के आधार पर प़लिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। 

इसी के बीच पुलिस और युवक के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उत्तराखंड के चंपावत जिले में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लोहाघाट बंदीगृह से दिनदहाड़े फरार हुए नेपाल निवासी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। 

बिनवालगांव, रीठासाहिब में हुई मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। फरार बंदी के पास से अवैध देसी पिस्टल, एक कारतूस के दो खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

लोहाघाट बंदीगृह से 12 सितंबर को फरार हुए आरोपी 32 वर्षीय शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल चकमा देकर फरार हो गया था।

 शंकर लाल चौधरी को दुष्कर्म के आरोप में बंदीगृह में रखा था। फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी को बीते 13 सितंबर को रीठासाहिब के बिनवालगांव के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी शंकर लाल ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की।

आरोपी बंदी के खिलाफ रीठासाहिब थाने में बीएनएस के तहत 109 और 3/25 आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई तेज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दीपक बिष्ट, हरीश नाथ, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

दुष्कर्म के आरोपी को रीठासाहिब से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और दो खोखे जब्त किए हैं। आरोपी ने हथियार बिनवाल में किराए के मकान में छिपाए थे।

अजण गणपति, एसपी, चम्पावत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें