दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत 4 राज्यों की खाक छानने के बाद भी नहीं मिला सुराग, ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती का मामला
- हरिद्वार पुलिस की अलग अलग टीमें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, यूपी से लेकर चंडीगढ़ में फैली हुई हैं पर डकैती के आरोपियों की शिनाख्त ही नहीं हो सकी है। ऐसे में उनके जल्द गिरफ्त में आना मुश्किल लग रहा है।
हरिद्वार के श्रीबालाजी ज्लेवरी शोरूम डकैती कांड में सौ से अधिक पुलिसकर्मी वारदात को अंजाम देकर फरार गैंग को चिन्हित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनके जल्द गिरफ्त में आने उम्मीद नहीं है जबकि देहरादून से लेकर हरिद्वार में बैठे आला पुलिस अफसरवारदात के जल्द खुलासे का दावा कर रहे हैं।
चंद्राचार्य चौक से थोड़ी दूरी पर श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों का डाका डाला गया था। एक सितंबर को दोपहर में हथियारबंद बदमाश बिना अपनी पहचान छिपाए वारदात को अंजाम देकर दोपहिया वाहन पर फुर्र होने में कामयाब रहे थे।
सामने आया था कि चार से पांच करोड़ के जेवरात डकैत ले गए है। घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर शंकर आश्रम में तीन दिन तक ठहरने के बाद गैंग ने पूरी रेकी कर करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह पुलिसिया जांच में शीशे की तरह साफ हो चुका है।
वारदात में शामिल रहे आरोपियों के चेहरे पूरी तरह से साफ हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में भी एक निजी गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालनी चाही थी लेकिन सॉयरन बजने पर फरार हो गए थे।
डीजीपी अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल रेंज तक घटनास्थल का मौका मुआयना कर चुके हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी हाई लेवल बैठक लेकर अधिकारियों को जल्द खुलासे के निर्देश दे चुके हैं लेकिन हरिद्वार पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।
हरिद्वार पुलिस की अलग अलग टीमें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, यूपी से लेकर चंडीगढ़ में फैली हुई हैं पर डकैती के आरोपियों की शिनाख्त ही नहीं हो सकी है। ऐसे में उनके जल्द गिरफ्त में आना मुश्किल लग रहा है।
पुलिस की नाकामी को लेकर व्यापारी वर्ग, राजनैतिक दल और आम जनता आवाज बुलंद कर रही है। हर कोई पुलिस महकमे की कायैशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस अफसर रोज जल्द ही खुलासे का दम भर रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। जल्द ही पुलिस टीमें निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।