delhi boy died in mussoorie famous public schhool during swimming मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में स्वीमिंग के दौरान छात्र की मौत, दिल्ली का रहने वाला था 13 साल का सक्षम, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़delhi boy died in mussoorie famous public schhool during swimming

मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में स्वीमिंग के दौरान छात्र की मौत, दिल्ली का रहने वाला था 13 साल का सक्षम

उत्तराखंड के मसूरी के एक फेमस इंग्लिश मीडियम स्कूल से एक दुखद घटना सामने आई है। स्कूल के एक छात्र की स्वीमिंग सीखने के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दिल्ली का रहने वाला था। उसका भाई भी इसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, मसूरीMon, 17 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में स्वीमिंग के दौरान छात्र की मौत, दिल्ली का रहने वाला था 13 साल का सक्षम

उत्तराखंड के मसूरी के एक फेमस इंग्लिश मीडियम स्कूल से एक दुखद घटना सामने आई है। स्कूल के एक छात्र की स्वीमिंग सीखने के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दिल्ली का रहने वाला था। उसका भाई भी इसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मसूरी शहर के एक प्रसिद्ध अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान 13 साल के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र दिल्ली में रहने वाला था और यहां वाइनवर्ग स्कूल में बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

सीनियर सब इंस्पेक्टर केके सिंह ने बताया कि एक प्रसिद्ध अंग्रेजी मीडियम स्कूल का कक्षा 7 का 13 साल का छात्र सक्षम सहरावत पुत्र उपेंद्र सहरावत निवासी सैनिक फार्म, वेस्टर्न ऐवन्यू 193 बी, लेन-13, दिल्ली का रहने वाला था। सोमवार सुबह स्कूल के स्विमिंग पूल में वह प्रैक्टिस में हिस्सा लेने गया था। इस दौरान वह डूब गया। स्कूल प्रशासन ने छात्र को तुरंत कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक छात्र का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जुटाए साक्ष्य

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने हादसे के साक्ष्य जुटाए। साथ ही वहां तैनात स्टॉफ और अन्य छात्रों से भी जानकारी ली। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की फुटेज भी कब्जे में ली है। एसएसआई केके सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तैरते-तैरते डूब गया सक्षम

स्कूल स्टॉफ ने पुलिस को बताया कि 13 साल का सक्षम सुबह लगभग छह बजे अन्य छात्रों के साथ स्वीमिंग क्लास में आया था। यहां सक्षम ने बाकी छात्रों के साथ स्वीमिंग शुरू की। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में भी यह दिख रहा है कि वह बाकी छात्रों के साथ स्वीमिंग कर रहा है। दो राउंड पूरे करने के बाद तीसरे राउंड की स्वीमिंग के दौरान अचानक वह डूब गया। पुलिस अब दूसरे और तीसरे राउंड के बीच के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल कर रही है और बाकी कैमरों की वीडियो फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

भाई भी पढ़ता है इसी स्कूल में

सक्षम का भाई इसी स्कूल में 10वीं का छात्र है। दोनों एक ही स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं। घटना के बाद स्कूल स्टॉफ शालिनी चिस्ती सक्षम को बेसुध हालात में अस्पताल लाई थी। हालांकि तब तक सक्षम की मृत्यु हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।