परिजनों से नाराज युवक का पानी की टंकी पर चढ़ कर हाई वोल्टेज ड्रामा
लक्सर। ग्राम प्रधान रायसी द्वारा सूचना दी कि ग्राम हबीबपुर निवासी 21 वर्षीय युवक अपने घरवालों से लड़कर पानी की टंकी पर्र

लक्सर। ग्राम प्रधान रायसी द्वारा सूचना दी कि ग्राम हबीबपुर निवासी 21 वर्षीय युवक अपने घरवालों से लड़कर पानी की टंकी पर खुदकुशी करने की आशय से चढ़ गया है जिससे परिजन डरे सहमे है। चौकी इंचार्ज रायसी मय टीम ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ कर परिचय देते हुए टंकी पर चढ़े युवक से शालीनता से पूछताछ कर नाराजगी का कारण पूछकर उसकी समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कहकर युवक को आर्थिक तंगी से उभरने के लिये चौकी प्रभारी उनि नीरज रावत द्वारा मौके पर ही अपने जेब से पैसे निकालकर युवक की सहायता करने का आश्वासन देकर युवक को अपने विश्वास में लिया।
जिसपर उपरोक्त युवक को विश्वास होने पर टंकी से निचे उतर लिया गया और पुलिस द्वारा समझा बुझा कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




