स्पीट पेट्रोल डालने पर पंप संचालक को पीटा
मैन के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि युवको पंप से नकदी, मोबाइल फोन लूटाकर फरार हो गया। पंप संचालक धर्मवीर पाचाल निवासी किरसाली चौक ने श

- पंप संचालक ने राजपुर थाने में दी तहरीर देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहस्त्रधारा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक, सेल्स मैन के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि युवक पंप से नकदी, मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पंप संचालक धर्मवीर पाचाल निवासी किरसाली चौक ने शनिवार को राजपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रात करीब 8.30 बजे कुछ युवक पंप पर आए। स्पीड पेट्रोल डालने पर युवकों का सेल्स मैन से विवाद कर दिया। आरोप है कि युवकों ने मारपीट शुरू कर दी₹। पंप संचालक धर्मवीर बीच बचाव को पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की।
पीड़ित जान बचाने के लिए समीप ही अपने निवास पर पहुंचे, आरोप है कि आरोपियों ने उनके परिजनों से भी अभद्रता की। इसके बाद आरोपी पंप से करीब 1.25 लाख रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि हमला करने में 10 से 15 युवक शामिल थे। राजपुर थाने के थानाध्यक्ष शैंकी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




