Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYouth Arrested with 270 Narcotic Pills in Laksar
नशे की 270 टेबलेट समेत एक युवक गिरफ्तार

नशे की 270 टेबलेट समेत एक युवक गिरफ्तार

संक्षेप: लक्सर में रायसी चौकी पुलिस ने ओसपुर तिराहे से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 270 नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। युवक के पास बिल या डॉक्टर का पर्चा नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने उसे एनडीपीएस...

Sun, 12 Oct 2025 01:20 PMNewswrap हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

लक्सर। रायसी चौकी की पुलिस ने ओसपुर तिराहे से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशे की 270 गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने उसे एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दया है। बीती रात लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशीली दवाओं की खेप लेकर दरगाहपुर से ओसपुर की तरफ जा रहा है। इस पर कोतवाल राजीव रौथाण ने रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत, सिपाही महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने ओसपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की, और आरोपी साजिद अली पुत्र शौकीन अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर को रोककर पूछताछ की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूछताछ में संतुष्ट ना होने पर उसकी तलाशी ली गई, तो उससे एलप्राजोलाम टेबलेट की 270 टेबलेट मिली। दरोगा रावत ने दवा के फोटो ड्रग निरीक्षक को भेजकर जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि उक्त दवा नशे में भी प्रयोग होती है। इसलिए प्रशिक्षित डॉक्टर के पर्चे और पक्के बिल के बिना इसको नहीं दिया जा सकता। इस पर पुलिस ने आरोपी से पूछा, मगर उसके पास बिल या पर्चा दोनों नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।