मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से फोन चोरी हुए। पुलिस ने...

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी के तीन स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, अनीता भारद्वाज निवासी नई बस्ती ने नेहरू कॉलोनी थाना में चोरी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उसके घर से तीन स्मार्ट फोन चोरी हुए हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक युवक को संदिग्ध पाया। उसे गुरुवार को हरिद्वार रोड अजबपुर फ्लाई ओवर के समीप से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद हुए। आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र फुरकान निवासी मस्जिद वाली गली अजबपुरकलां के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी है। वो मोबाइल बेचने की फिराक में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।