ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनपासपोर्ट लंबित है तो आज पहुंचे राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत में

पासपोर्ट लंबित है तो आज पहुंचे राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत में

किन्हीं कारणों से अगर आपका पासपोर्ट आवेदन लंबित पड़ा है तो आज क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अवश्य पहुंचे। कार्यालय अपने आवेदकों की सुविधा के लिए आज राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत का आयोजन कर रहा है।...

पासपोर्ट लंबित है तो आज पहुंचे राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत में
Center,DehradunFri, 02 Jun 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किन्हीं कारणों से अगर आपका पासपोर्ट आवेदन लंबित पड़ा है तो आज क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अवश्य पहुंचे। कार्यालय अपने आवेदकों की सुविधा के लिए आज राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत का आयोजन कर रहा है। अदालत में ऐसे सभी मामले निपटाए जाएंगे जो कुछ कारणों के चलते तकरीबन एक वर्ष से लंबित पड़े हैं। पासपोर्ट आवेदकों के लिए दून में पहली बार पासपोर्ट अदालत लगाई जा रही है। विशेष बात यह है कि इस पूरे आयोजन की देख रेख स्वयं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी करेंगे। साथ ही उनके कार्यालय के पांच अधिकारियों की एक टीम मौके पर ही ऐसे मामलों की जांच करेंगे जो पुलिस जांच, आवश्यक दस्तावेजों अथवा निवास स्थान की वास्तविक जानकारी के अभाव में लटके पड़े हैं। सभी खामियों को पूरा कर मौके पर ही लंबित पासपोर्ट फाइल को निपटा दिया जाएगा। राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत की तैयारियां पूरी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पिछले एक वर्ष से करीब एक हजार मामले किन्हीं कारणों से लटके पड़े हैं। राज्य भर के आवेदक अदालत में अपने मामले रख सकते हैं। इस दौरान 30 अप्रैल 2017 तक या इससे पूर्व जमा किए गए सभी लंबित आवेदनों की जांच पड़ताल की जाएगी। कार्यालय ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन की व्यवस्था की है। सुबह 10 बजे से पूर्व टोकन बांट दिए जाएंगे। पहले आओ,पहले पाओ की तर्ज पर टोकन दिए जाएंगे। बाक्स..... पहली बार दून में राज्य स्तरीय पासपोर्ट अदालत लगाई जा रही है। शाम पांच बजे तक मामलों को देखा जाएगा। यदि आवेदकों की भीड़ अधिक रहती है तो देर शाम तक पासपोर्ट अदालत में कार्य जारी रखा जाएगा। - ऋषि अंगरा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें