ट्रेन में महिला के गहने चोरी में नौ दिन बाद केस दर्ज
देहरादून में जनता एक्सप्रेस में यात्रा करते समय एक महिला का पर्स चोरी हो गया। पर्स में सोने के गहने, नगदी और मोबाइल फोन था। 28 सितंबर को जीआरपी को शिकायत दी गई, और 7 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।...

देहरादून। शहर में आ रही जनता एक्सप्रेस में हरिद्वार-देहरादून के बीच एक महिला का पर्स चोरी हो गया। पर्स में सोने के गहने, नगदी और मोबाइल फोन रखा था। घटना में 28 सितंबर को दी गई शिकायत पर सात अक्तूबर को जीआरपी देहरादून थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कपिल निवासी बगिया सागर, थाना छजलेट, जिला मुरादाबाद, हाल निवासी झाझरा, बालाजी मंदिर के पास देहरादून अपनी पत्नी मीनाक्षी और बच्चों के साथ 27 सितंबर की रात जनता एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-2 में काठ रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चली तो उनकी पत्नी का सीट पर रखा भूरे रंग का हैंडबैग चुरा लिया।
बैग में एक मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का मांग टीका और 1500 रुपये नकद थे। उन्होंने ट्रेन के देहरादून पहुंचते ही जीआरपी थाना देहरादून में घटना की लिखित सूचना दी। जिस पर जीआरपी थाने में सात अक्तूबर को केस दर्ज किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी सतीश घिल्डियाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




